महाराष्ट्र के इस शहर से गायब हो रहे हैं लोग, एक महीने में 5 लापता…. पुलिस भी हैरान पढ़िए पूरी खबर

0
55

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

पुणे का शिरूर तालुका में पिछले एक महीने में 5 लोग अचानक से लापता हो गए. जिसको लेकर हड़कंप मचा हुआ है. लापता हुए लोगों में महिलाएं, पुरुष और युवा समेत नाबालिग लड़कियां भी शामिल हैं. अचानक लोगों के लापत होने से लोगों में काफी तनाव है वहीं पुलिस के लिए भी ये मामला परेशानी का सबब बना हुआ है.

पुणे का शिरूर तालुका इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां एक महीने में पांच लोग अचानक से लापता हो गए हैं. जिसको लेकर तनाव बढ़ गया है. इनमें महिलाएं, पुरुष और युवा शामिल हैं. इसके साथ ही इनमें नाबालिग लड़कियां भी शामिल हैं. अचानक लोगों के गायब होने से लोगों में दहशत का माहौल है. इस मामले को लेकर थाने में भी शिकायत दर्ज करायी गयी है. वहीं पुलिस भी अचानक गायब हो रहे लोगों के कारण समंजस में है.

जनाकारी के मुताबिक 44 साल महिला सुमन सखाराम साल्वे अपने 18 साल के बेटे जीवन सखाराम साल्वे के साथ ओल्ड शिरूर (रामलिंगम) से लापता हो गई हैं. बीते रविवार सुबह सात बजे सुमन और उसका बेटा जीवन घर से निकल गए. लेकिन देर रात तक वो घर वापस नहीं लौटे. इस बीच सुमन ने अपने पति सखाराम साल्वे के मोबाइल पर मैसेज भेजा था. बताया जा रहा है कि मैसेज में उसने कहा था कि वो लोग घर से इसीलिए जा रहे हैं क्योंकि स्कूल के शिक्षक और कर्मचारी परेशानी पैदा कर रहे हैं.

पत्नी और बेटे के अचानत इस तरह लापता हो जाने से सखाराम परेशान हो गया. इस मामले को लेकर वो शिरूर पुलिस स्टेशन पहुंचा जहां उसने शिकायत दर्ज करायी है. वहीं पुलिस नायक एन.बी. सूत्रों ने बताया कि शिंदे मामले की जांच कर रहे हैं. पुलिस के लिए भी इस तरह से लापता होने की खबरें परेशानी का सबब बनी हुई हैं. ये कोई पहला मौका नहीं है जब यहां से कोई अचानक से लापता हुआ है.

वहीं पुणे में भी एक युवक के अचानक गायब होने की घटना सामने आई है. इस युवक का नाम बुद्धभूषण पठारे है. वह 24 साल का है और एमपीएससी का छात्र है. युवक ने घर पर बताया था कि उसे मंत्रालय में नौकरी मिल गयी है. इसके बाद वह गायब हो गया. तीन महीने हो जाने के बाद भी उसका पता नहीं चल पाया है. यह युवक कहां गया, किसके साथ हा कुछ नहीं पता. जिसको लेकर परिवार वाले काफी चिंतित हैं.बुद्धभूषण छत्रपति संभाजीनगर के वैजापुर तालुका के रहने वाला है.

Facebook Comments Box