महाराष्ट्र सरकार मुख्यमंत्री माझी लाडली बहिन योजना की शुरुआत करने जा रही है. इस योजना के तहत प्रदेश की 1 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपए दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य है.
महाराष्ट्र सरकार शनिवार को ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन’ योजना की शुरुआत करने जा रही है. इस योजना के तहत महाराष्ट्र की 1 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को प्रति माह पंद्रह सौ रुपए दिए जाएंगे. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि यह योजना कम समय के लिए नहीं है, बल्कि यह लंबे समय तक जारी रहेगी.
कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
सरकार ने ‘नारी शक्ति धूत’ नाम से एक ऐप लॉन्च किया है, जिसके जरिए योजना के लिए एलिजिबल महिलाएं आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं. जिन महिलाओं को आवेदन करने में दिक्कत होगी उनकी मदद स्थानीय प्रशासन के अधिकारी जैसे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और ग्राम सेवक करेंगे.
योजना का लाभ उन महिलाओं को मिलेगा जो महाराष्ट्र की स्थायी निवासी हैं और जिनकी उम्र 21 से 65 के बीच में है. इसके अलावा जिनकी पारिवारिक या घरेलू आय प्रति वर्ष 2.5 लाख रुपये से कम है. उनको भी इसका लाभ मिलेगा. अधिकारियों ने योजना के लिए आवेदन करने वालों से अपने आधार कार्ड को बैंक खातों से जोड़ने की अपील की है. महाराष्ट्र के बैंकों को भी इस प्रक्रिया में मदद करने के लिए कहा गया है.