नवी मुंबई में नया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा मार्च 2025 से चालू हो जाएगा। निर्माणाधीन हवाई अड्डे का नाम जुलाई 2022 में महाराष्ट्र सरकार द्वारा मंजूरी दिए जाने के बाद स्वर्गीय पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी ऑफ इंडिया के नेता दिनकर बालू पाटिल के नाम पर रखा गया है।नवी मुंबई में बन रहे नए एयरपोर्ट पर ट्रायल उड़ान शुरू हो गई है। बुधवार को यहां से पहली उड़ान भरी गई और यह सफल रही। सूत्रों का कहना है कि विमान को सिग्नल प्रणाली का परीक्षण करने के लिए उड़ाया गया है। विमान ने उड़ान ग्लाइडिंग पथ जांच सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। एयरपोर्ट का काम तेजी से जारी है और मार्च 2025 तक इससे उड़ानें शुरू होने की उम्मीद है। हालांकि, ट्रायल उड़ान को लेकर नवी मुंबई एयरपोर्ट अथॉरिटी और सिडको ने काफी गोपनीयता बरती है।नवी मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट (एनएमआईएपीए) का निर्माण रायगड जिले में उलवा और पनवेल के बीच 1,600 हेक्टेयर जमीन पर किया जा रहा है। इसमें सिडको नोडल एजेंसी के रूप में काम कर रही है। इसकी अनुमानित लागत 19 हजार 600 करोड़ रुपये है। बुधवार को यहां पहली ट्रायल उड़ान का विडियो भी सामने आया है। भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण के एक विशेष विमान ने एयरपोर्ट पर सिग्नल प्रणाली के परीक्षण के लिए उड़ान भरी थी। एयरपोर्ट अथॉरिटी के सूत्र का कहना है कि परीक्षण सफल रहा। अभी और भी ट्रायल किए जाएंगे।
नवी मुंबई एयरपोर्ट पर शुरू हुआ ट्रायल, जानें कैसे पहली बार उड़ा प्लेन
Facebook Comments Box