मेट्रो से जुड़ेंगे नागपाड़ा, क्रॉफर्ड मार्केट और गेट वे ऑफ इंडिया, अगले महीने तैयार होगा नया डीपीआर पढ़िए पूरी खबर

0
148

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दक्षिण मुंबई के प्रमुख स्थलों को जोड़ने के उद्देश्य से मेट्रो डिटेल प्रॉजेक्ट रिपोर्ट में बदलाव किया जा रहा है। इससे कई सघन इकालों को जोड़ने में मदद मिलेगी। इसका सीधा फायदा अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट से लोड कम करने में होगा।

मुंबई: सीएएसएमटी से वडाला के बीच बनने वाले मेट्रो 11 कॉरिडोर का नया डीपीआ जून तक तैयार हो जाएगा। परिसर की ट्रैफिक की समस्या को ध्यान में रखते हुए मुंबई मेट्रो रेल कॉरपोरेशन मेट्रो 11 के रूट में बदलाव कर रही है। इसके लिए नया डीपीआर तैयार किया जा रहा है।

मेट्रो 11 के नए रूट में नागपाड़ा, भिंडी बाजार, कॉफर्ड मार्केट और गेटवे ऑफ इंडिया को मेट्रो से कनेक्ट करने का प्लान तैयार किया जा रहा है। एमएमआरसी के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, डीपीआर तैयार करने का काम अंतिम चरण में पहुंच गया है और अगले महीने तक यह तैयार हो जाएगा।

मुंबई आने वाला हर व्यक्ति गेटवे ऑफ इंडिया घूमने और क्रॉफर्ड मार्केट में खरीदी के लिए आता है। मौजूदा समय में लोग सीएसएमटी रेलवे स्टेशन पर उतरकर सड़क मार्ग से क्रॉफर्ड मार्केट या गेटवे ऑफ इंडिया तक पहुंचते हैं। ऐसे में परिसर के मेट्रो से कनेक्ट होने तक यात्रियों का सफर आसान होगा। वहीं सीएसएमटी पर मेट्रो 3 कॉरिडोर का भी स्टेशन तैयार हो रहा है। जिससे लोग आसानी से मेट्रो या रेलवे के माध्यम से अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच सकेंगे

Facebook Comments Box