लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी ने कई बार मुंबई में अपने शूटरों को सलमान को मारने के लिए भेजा है. लॉरेंस का एक बेहद खास गैंगस्टर संपत नेहरा ने 2018 में सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में रेकी भी कर ली थी.
मुंबई:
सलमान खान (Salman Khan) के घर के बाहर रविवार सुबह गोली चलाए जाने की घटना सामने आई है. इस पर पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. सलमान खान पर खतरे को देखते हुए उनकी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है.
ऐसे में एक बार फिर यही सवाल उठ रहा है कि आखिर सलमान खान को किससे सबसे अधिक खतरा है. बता दें कि सलमान खान को बिश्नोई गैंग से काफी खतरा है. लॉरेंस बिश्नोई और भारत-कनाडा के वॉन्टिड गैंगस्टर गोल्डी बरार ने कई बार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी है.
2018 में सलमान को मारने की पूरी कर ली थी प्लानिंग
बिश्नोई और गोल्डी ने कई बार मुंबई में अपने शूटरों को सलमान को मारने के लिए भेजा है. लॉरेंस का एक बेहद खास गैंगस्टर संपत नेहरा ने 2018 में सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में रेकी भी कर ली थी. हालांकि, हमले को अंजाम देने से पहले हरियाणा पुलिस ने नेहरा को गिरफ्तार कर लिया था. उसने पूछताछ के दौरान सलमान पर हमले की पूरी जानकारी का भी खुलासा किया था.
सलमान खान को दी गई है Y प्लस सुरक्षा
इतना ही नहीं कुछ समय पहले सलमान खान के ऑफिस में एक धमकी भरा ईमेल भेजा गया था. सलमान के करीबी प्रशांत गुंजालकर को रोहित गर्ग से धमकी भरा मेल मिला था. ईमेल के मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बरार और रोहित गर्ग के खिलाफ आईपीसी की धारा 506 (2), 120 (बी) और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था. बिश्नोई गैंग से खतरे को देखते हुए सलमान को मुंबई पुलिस ने Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी हुई है. हालांकि अभी तक गोल्डी बराक या लारेंस बिश्नोई ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.