मुंबई में 1 अप्रैल से महंगी होगी टाटा पावर की बिजली, 24 फीसदी तक बढ़ेगा ग्राहकों का बिल, पढ़िए पूरी खबर

0
92

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

मुंबई में अप्रैल महीने की शुरुआत में मुंबईकरों को महंगी ब‍िजली ने झटका लगेगा। महाराष्ट्र बिजली नियामक आयोग (MERC) ने टाटा पावर को करीब 1374.08 करोड़ रुपये उपभोक्ताओं से वसूलने का फैसला दिया है। इसके चलते टाटा पावर ने दरें बढ़ाने का प्रस्ताव आयोग को सौंपा है।

  • मुंबई टाटा पावर के ग्राहकों का बढ़ेगा बिजली का बिल
  • मुंबई में करीब 7.15 लाख उपभोक्ताओं होंगे प्रभावित
  • 24 प्रतिशत अधिक रकम का भुगतान करना होगा
  • महाराष्ट्र बिजली नियामक आयोग के फैसले से असर

मुंबई: 1 अप्रैल से टाटा पावर की बिजली का उपभोग करने वाले करीब 7.15 लाख उपभोक्ताओं को करीब 24 प्रतिशत अधिक रकम का भुगतान करना होगा। ये दरें अलग-अलग श्रेणी पर लागू होंगी। महाराष्ट्र बिजली नियामक आयोग (MERC) ने टाटा पावर को करीब 1374.08 करोड़ रुपये उपभोक्ताओं से वसूलने का फैसला दिया है।

MERC के आदेश से रेजिडेंशियल कंज्यूमर्स पर इसका सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ेगा। टाटा पावर के 7.15 लाख उपभोक्ताओं में से 90 प्रतिशत रेजिडेंशियल कंज्यूमर्स हैं। 28 फरवरी को टाटा पावर ने दरें बढ़ाने का प्रस्ताव आयोग को दिया था जिसमें 873 करोड़ रुपये तक का गैप वसूलने की बात कही गई थी।

महाराष्ट्र इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमिशन (MERC) ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए टैरिफ बढ़ाने का आदेश दिया है। दरें बढ़ने के बावजूद 0-100 युनिट वाली श्रेणी में अभी भी सभी निजी कंपनियों के मुकाबले हमारी दरें कम हैं। 101-300 युनिट वाली श्रेणी में दूसरी कंपनियों से थोड़ी सी ज्यादा दरें बढ़ी हैं। टाटा पावर अपने उपभोक्ताओं को रिलाइबल और क्वॉलिटी बिजली देने के लिए प्रतिबद्ध है।

पिछली बार जब सभी बिजली प्रदाताओं द्वारा नई टैरिफ दरें दी जा रहीं थीं, तब टाटा पावर द्वारा सबसे कम दरों की वृद्धि का प्रस्ताव दिया गया था। इसके लागू होने के बाद अन्य कंपनियों के ग्राहक टूटने लगे। इसके खिलाफ आयोग में एेक्शन लेने की मांग हुई थी जिसके बाद टाटा पावर द्वारा नया प्रस्ताव दिया गया और आयोग में सुनवाई होने के बाद बिजली की नई दरें लागू की जा रही हैं

Facebook Comments Box