गाड़ी तोड़ी, बाइक फूंकी और महिला को जिंदा जलाने की कोशिश…पार्किंग विवाद में तांडव पढ़िए पूरी खबर

0
155

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

घटना के समय एक महिला वहीं मौजूद थी, जो सारे घटनाक्रम को देख रही थी. तभी आरोपियों ने महिला पर पेट्रोल फेंक दिया और उसे जलाने की कोशिश की. आरोपियों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए चेहरे को कपड़े से ढक रखा था. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

महाराष्ट्र के पुणे में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला को जिंदा जलाने की कोशिश की गई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.साथ ही घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 4 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. अन्य की तलाश में पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं. यह पूरा मामला पार्किंग विवाद से जुड़ा है.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी धीरज और महेश एक ही परिसर में रहते हैं. दोनों के बीच पार्किंग को लेकर विवाद था. लेकिन 17 फरवरी को ये विवाद बढ़ गया. इस बीच, धीरज अपने 12 से 15 दोस्तों को मोहल्ले में बुलाया और पार्किंग में खड़ी महेश राजे की कार में तोड़-फोड़ की फिर एक बाइक में आग लगा दी. सभी आऱोपी बाइक से आए थे.

पीड़ित महिला का नाम वर्षा गायकवाड़ है. वर्षा गायकवाड़ किराए पर कमरे लेकर महेश राजे के मकान में रहती है. पुलिस ने इस मामले में आकाश, सूरज , नयन और विशाल सासाने को हिरासत में लिया है. मुख्य आरोपी फरार हो गया है. चंदन नगर पुलिस स्टेशन की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनीषा पाटिल के मुताबिक, पीड़ित महिला बिल्कुल ठीक है.

Facebook Comments Box