पुणे आतंकी मॉड्यूल मामले में एनआईए ने की कार्रवाई, ISIS के 7 आतंकियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल पढ़िए पूरी खबर

0
122

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

एनआईए (NIA) ने आईएसआईएस के सात सदस्यों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है. आरोपी इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) की आतंकवादी और हिंसक गतिविधियों को बढ़ावा देने के इरादे से धन इकट्ठा करने में शामिल थे…

मुंबई. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने देश के विभिन्न हिस्सों में आतंकवादी हमलों को अंजाम देने की साजिश में शामिल होने के आरोपी आईएसआईएस (ISIS) के सात सदस्यों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि पुणे स्थित आईएसआईएस मॉड्यूल मामले में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए), विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, शस्त्र अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मुंबई में एनआईए की विशेष अदालत के समक्ष सातों आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया गया है.

Facebook Comments Box