पिछले दो हफ्ते से रूठी बारिश एक बार फिर से मेहरबान होती दिख रही है.. मंगलवार को मुंबई के कई इलाकों में बारिश हो रही है..बुधवार को भी सुबह से ही कई इलाकों में बारिश हो रही है..भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से अगले तीन-चार दिनों तक महाराष्ट्र के कई क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है. विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटों में मुंबई में मध्यम बारिश होगी, बीच-बीच में तेज वर्षा भी हो सकती है.
Facebook Comments Box