मात्र 8 घंटे में नागपुर से मुंबई का सफर, देश का हाई स्पीड एक्सप्रेसवे तैयार! पढ़िए पूरी रिपोर्ट

0
59

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

महाराष्ट्र : सबसे बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट, समृद्धि महामार्ग, पूरी तरह से तैयार है. इसके आखिरी चरण के फिनिशिंग का कार्य जारी है, जो 15 दिनों में पूरा हो जाएगा. 701 किलोमीटर लंबे इस महामार्ग का आखिरी चरण, इगतपुरी से मुंबई तक का 76 किलोमीटर का हिस्सा, बनकर तैयार हो चुका है. देश के प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जल्द ही इसका उद्घाटन कर सकते हैं.

यह महामार्ग मुंबई से नागपुर के बीच की दूरी को 16 घंटे से घटाकर 8 घंटे में तय करने में मदद करेगा. इसे महाराष्ट्र के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए गेम चेंजर माना जा रहा है.

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस का यह ड्रीम प्रोजेक्ट उनके विजन का नतीजा है. उन्होंने इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए महाराष्ट्र स्टेट रोड डेवेलपमेंट कॉर्पोरेशन (MSRDC) के मैनेजिंग डायरेक्टर, डॉ. अनिल कुमार बलीराम गायकवाड़ को विशेष जिम्मेदारी सौंपी. डॉ. गायकवाड़ सर्वश्रेष्ठ अभियंता पुरस्कार और राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार से सम्मानित हैं. उन्होंने पहले भी कई बड़े प्रोजेक्ट्स समय से पहले पूरे किए हैं. वे इस प्रोजेक्ट के साथ बांद्रा-वर्सोवा सी लिंक, ठाणे क्रीक ब्रिज और मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे मिसिंग लिंक जैसे कई अहम प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं.

आवाज़ नहीं सवाल करो ✍🏻
हमारे वाट्सअप ग्रुप से आज ही जुड़े +91 7710 888 888, न्यूज अपडेट के लिए हमें इंस्टाग्राम पर लाइक करें ट्विटर पर फॉलो करें. Bandhunews.in पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.

Facebook Comments Box