गोवा में पलटी नाव, समुद्र में डूबे पयर्टक; एक की मौत…

0
122

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

गोवा : समंदर में पर्यटकों की एक नाव पलट गई. बताया जा रहा है कि नाव के इंजन में कोई तकनीकी दिक्कत हो गई थी. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं 20 से अधिक लोगों को पुलिस और राहत दस्ते ने रेस्क्यू किया है. पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है.

उत्तरी गोवा के कलंगुट समुद्र तट पर बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां पर्यटकों से भरी एक नाव पलट गई. इस हादसे में एक पर्यटक की मौत हो गई है. जबकि छह साल के एक बच्चे समेत 20 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया गया है. गोवा पुलिस के मुताबिक यह हादसा बुधवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे की है. हादसे की वजह नाव के इंजन में खराबी बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है.

पुलिस के मुताबिक लाइफ सेविंग जैकेट पहने होने की वजह से बड़ा हादसा टल गया. दरअसल नाव में सवार सभी पर्यटकों ने लाइफ सेविंग जैकेट पहन रखी थी. केवल दो यात्री ही ऐसे थे, जिन्होंने लाइव सेविंग जैकेट नहीं पहना था. गोवा पुलिस के मुताबिक इस हादसे में एक 54 वर्षीय पर्यटक की मौत हुई है. लाइफ सेविंग एजेंसी दृष्टि मरीन के प्रवक्ता के मुताबिक यह हादसा समुंद्र तट से करीब 60 दूर गहरे समंदर में हुआ है. इस हादसे के बाद सभी यात्री समंदर में गिर गए थे.

आवाज़ नहीं सवाल करो ✍🏻
हमारे वाट्सअप ग्रुप से आज ही जुड़े +91 7710 888 888, न्यूज अपडेट के लिए हमें इंस्टाग्राम पर लाइक करें ट्विटर पर फॉलो करें. Bandhunews.in पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.

Facebook Comments Box