उत्तर प्रदेश के इटावा लायन सफारी से दो शेर पटौदी और मरियम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर भेजे जाएंगे। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। पटौदी और मरियम को गोरखपुर में अशफाक उल्ला खां चिड़ियाघर में रखा जाएगा। लायन सफारी प्रशासन ने शनिवार को दोनों शेरों को गोरखपुर भेजा जाएगा। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इटावा में लायन सफारी अपने कार्यकाल में बनवाया था। इस पर सपाइयों ने मुख्यमंत्री योगी पर निशाना साधा है। कहा कि कुंठित मानसिकता वाली सरकार इटावा सफारी पार्क को शुरू ही नहीं करना चाहती है।
इटावा सफारी पार्क का निर्माण मई 2012 में 295 करोड़ रुपए से हुआ था। यह पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट था। यहां गुजरात से शेर लाए गए थे। वर्तमान में गोरखपुर में अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान बनकर तैयार हो गया है। जिसका लोकार्पण मार्च माह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों होना प्रस्तावित है। जहां 58 से ज्यादा प्रजाति के 387 वन्य जीव-जंतु रखे जाएंगे।