Mumbai : वर्ली मुंबई मे कर्ज ना चुकाने के चलते बालासुब्रमण्यम नाम के शख्स ने अपनी मां का किया मर्डर,
फिर अपने हाथ की नस काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की.
50 वर्षीय बालासुब्रमण्यम कृपास्वामी मुंबई मे अपने पत्नी और बेटी के साथ रहते थे, कभी-कभी वो उसी इलाके में अलग रहने वाली मां से मिलने भी आते थे, 26 अक्तूबर शनिवार की दोपहर भी बालासुब्रमण्यम अपनी मां मिलने आया और फिर तकिये से मुंह दबाकर उनका मर्डर कर दिया, फिर हाथ की नस काट ली.
बालासुब्रमण्यम ने 4 पन्नों का एक सुसाइड नोट भी लिखा, इसमें बालासुब्रमण्यम ने कर्ज से परेशान होकर यह कदम उठाने की बात कही है, सुसाइड नोट में बालासुब्रमण्यम ने लिखा, मेरे पास कोई काम नहीं है और मैं पूरी तरह कर्ज में डूब गया हूं, मैं कर्ज की ईएमआई नहीं चुका सकता इसलिए मैं मेरी मां का और अपना जीवन खत्म कर रहा हूं.
बालासुब्रमण्यम की हालत नाजुक है और उसे इलाज के लिए वोकहार्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, बालासुब्रमण्यम के पत्नी और बेटी से पुलिस ने बात करने की कोशिश की लेकिन वो फिलहाल बात करने की स्थिति में नहीं हैं.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
आवाज़ नहीं सवाल उठाओ✍🏻
हमारे वाट्सअप ग्रुप से आज ही जुड़े मोबाइल क्र. +91 7710 888 888 पढ़ें देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरें लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट bandhunews.in