Mumbai : जनता दरबार मे मोहम्मद अली रोड के लोगों ने अपनी समस्याओं को राहुल नार्वेकर के सामने रखा. वहीं राहुल नार्वेकर ने सभी शिकायतों की जांच कराकर जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया,
मुस्लिम मेळावा में WARD No 221 / 223 और 224 से लगभग 400 फरियादियों की उपस्थिति रही, नार्वेकर ने एक-एक करके सबकी समस्याएं सुनीं,
शिकायतकर्ता की समस्याओं को सुनने के बाद राहुल नार्वेकर ने संबंधित B Ward और पैधूनी पुलिस विभाग के अधिकारियों को सभी आवेदनों की जांच कर जल्द से जल्द समाधान करने का निर्देश दिया,
उन्होंने हर किसी को आश्वस्त किया कि सबकी समस्या का निस्तारण कराना उनकी प्रतिबद्धता है, प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित करते हुए त्वरित और संतुष्टिपरक निस्तारण का निर्देश देने के साथ नार्वेकर ने आमजन को भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है,राहुल नार्वेकर ने आश्वासन दिया और वादा किया, कोलाबा डोंगरी मोहम्मद अली रोड के 100 गरीब लोगो को उमराह करायेगे और 500 लोगो को गरीब नवाज़ के जियरात करायेगे.इलाके के सभी स्कूल कॉलेज के बच्चों का एडमिशन भी करायेगे,
मुस्लिम मेळावा जनता दरबार आयोजक श्री युसूफ रंगवाला वॉड अध्यक्ष 224.