पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बहाने शिवसेना ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। शिवसेना की युवा सेना ने मुंबई में कई पेट्रोल पंपों पर एक खास पोस्टर्स लगाए हैं, जिसमें 2015 और 2020 के पेट्रोल और डीजल के दाम की तुलना की गई है।
मुंबई के बांद्रा इलाके में लगाए गए पोस्टरों में बताया गया है कि 2015 में पेट्रोल के दाम 64.60 रुपए थे जबकि 2021 में यह 96.62 रुपए प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में डीजल के दामों के बदलाव को भी पोस्टर में दिखाया गया है। पोस्टर में सबसे ऊपर लिखा गया है,’यही है अच्छे दिन?’
Facebook Comments Box