मुंबई: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) के बेटे और बीजेपी विधायक नितेश राणे (BJP MLA Nitesh Rane) और शिवसेना के बीच विवाद जारी है. इस बीच मुंबई (Mumbai) में चर्चगेट और गिरगांव समेत कुछ इलाकों में बीजेपी विधायक नितेश राणे को लेकर आपत्तिजनक पोस्टर दिखाई दिए. माना जा रहा है कि इसके बाद शिवसेना और नितेश राणे के बीच तनातनी और बढ़ सकती है.
बीजेपी विधायक नितेश राणे को लेकर लगे पोस्टर में लिखा है कि गुमशुदा है, नाम- नितेश नारायण राणे, ऊंचाई- डेढ़ फीट, रंग- गोरा, पहचान- आंखे नेपालियों की तरह, मतिमंद, जानकारी देने वाले को एक मुर्गी इनाम में दी जाएगी.
Facebook Comments Box