मुंबई : चेंबूर इलाके में भीषण आग की सूचना मिली है. चेंबूर की सिद्धार्थ कॉलोनी में बनी एक दुरान में आग लग गई और फैलती चली गई. इस हादसे में सात लोगों की जलकर मौत हो गई है. आसपास के लोगों का कहना है कि बिल्डिंग में कुल 9 सदस्यों का परिवार रहता था. पुलिस ने अभी तक सात लोगों की बॉडी रिकवर की है.
बताया गया कि आग एक इमारत के ग्राउंड फ्लोर में बनी दुकान में लगी और फैलती चली गई. एक मंज़िल इमारत के नीचे दुकान बनी थी और ऊपर परिवार रहता था.
इमारत में लगी ये भयानक आग ग्राउंड फ्लोर पर दुकान में इलेक्ट्रिक वायरिंग, इलेक्ट्रिक इंस्टालेशन आदि के साथ ऊपर घर में इलेक्ट्रिक वायरिंग, इलेक्ट्रिक इंस्टालेशन घरेलू सामान आदि में लगी. ये एक दो मंजिला इमारत थी, जिसमें नीचे दुकान चलती थी और ऊपर एक परिवार रहता था.
इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के नाम सामने आ गए हैं. हादसे में एक ही परिवार के सात सदस्यों ने अपनी जान गंवा दी है.
आवाज़ नहीं सवाल करो ✍🏻
हमारे वाट्सअप ग्रुप से आज ही जुड़े +91 7710 888 888, न्यूज अपडेट के लिए हमें इंस्टाग्राम पर लाइक करें ट्विटर पर फॉलो करें. Bandhunews.in पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.