Mumbai : सभी कूरियर नवी मुंबई के एसपी अमित कुमार ने बताया कि जिले की ताल पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.
एसपी अमित कुमार ने बताया कि ताल क्षेत्र में पुलिस को मुखबिर से अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करों के संबंध में सूचना प्राप्त हुई थी.
तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से 3 किलो एमडी ड्रग्स और 1 किलो 898 ग्राम डोडाचूरा बरामद किया. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 3 करोड रुपए से अधिक है.
पुलिस के अनुसार पूछताछ में यह भी पता चला है कि 20-25 दिन पहले भी दो आरोपी जावरा से एमडी ड्रग्स लेकर मुंबई गए थे.
एसपी अमित कुमार ने बताया कि एमडी एक सिंथेटिक ड्रग्स है, इसलिए पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है. कि रतलाम में एमडी ड्रग्स तैयार की जा रही है या कहीं और से लाकर अन्य स्थान पर सप्लाई की जा रही है.
इसके पीछे कौन-कौन लोग हैं? पुलिस एमडी ड्रग्स के लोकल लिंक को तलाश रही है.
इसके अलावा पुलिस मुंबई के उस व्यक्ति को भी गिरफ्त में लेने की कोशिश कर रही है, जिसने पैसे देकर चारों कूरियर को रतलाम एमडी लेने भेजा था.
मुख्य आरोपित 27 वर्षीय मोहम्मद नदीम, इसकी पत्नी 26 वर्षीय सबा उर्फ फकीरुन्निशा तथा दोस्त 27 वर्षीय सुलतान एहमद व 23 वर्षीय सलमान मोहम्मद,
चारों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22, 15 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया.