Mumbai : Irani Cup सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, रोहित शर्मा ना कर सके वो सरफराज खान ने कर दिखाया, दोहरा शतक जड़कर बदल दिया इतिहास,
ईरानी कप 2024 में मुंबई के मिडिल ऑर्डर बैट्समैन क्रिकेट का बादशाह सरफराज खान मुंबई के लिए दोहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए.
कानपुर के ग्रीन पार्क में भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाने के बाद टीम से रिलीज किए गए सरफराज खान ने इतिहास रच दिया है.
सरफराज खान ने ईरानी कप में मुंबई के लिए दोहरा शतक जड़ा है, सरफराज खान ने अपने दोहरे शतक के लिए 253 गेंदों का सामना किया और उन्होंने 79.1 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए रन बनाए, सरफराज ने प्रसिद्धा की गेंद पर सिंगल लेकर अपना दोहरा शतक पूरा किया है, इसके साथ ही सरफराज खान ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. ईरानी कप के इतिहास में सरफराज ऐसा करने वाले पहले मुंबई के क्रिकेटर हैं, सरफराज जब बल्लेबाजी को आए थे, तब मुंबई की स्थिति खराब थी. रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ मुंबई ने 139 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे. इस दौरान अजिंक्य रहाणे अर्द्धशतक लगाकर क्रीज पर मौजूद थे. इसके बाद उन्होंने पहले रहाणे के साथ शतकीय साझेदारी की. फिर उन्होंने तनुश कोटियन के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 183 रनों की साझेदारी की.
बता दें, रेस्ट ऑफ इंडिया के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. लेकिन इसके बाद मुंबई के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की और दूसरे दिन स्टंप्स तक 9 विकेट के नुकसान पर 536 रन बना लिए. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक सरफराज खान 276 गेंदों में 221 रन बनाकर नाबाद हैं. मुंबई के लिए रहाणे ने 97, श्रेयस अय्यर ने 57 और तनुश कोटियन ने 64 रन बनाए हैं.