दिल्ली : पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने बुधवार को ड्र्ग्स की एक बहुत बड़ी खेप बरामद की. करीब 500 किलो से ज्यादा कोकीन बरामद हुई है, जिसकी कीमत करीब पांच हजार करोड़ रुपये बताई जा रही है.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट का भी खुलासा किया. नार्को टेरर के एंगल से जांच की जा रही है.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी प्रमोद सिंह कुशवाह ने बताया, “आरोपी की पहचान दिल्ली के वसंत विहार निवासी तुषार गोयल के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि तुषार के दो साथी हिमांशु और औरंगजेब भी इसमें शामिल थे. इसके अलावा कुर्ला वेस्ट से रिसीवर भरत जैन को भी पकड़ा गया है.”
सीपी कुशवाह ने बताया कि हाल के दिनों में पकड़ी गई ये कोकीन की सबसे बड़ी खेप है.
आवाज़ नहीं सवाल करो ✍🏻
हमारे वाट्सअप ग्रुप से आज ही जुड़े +91 7710 888 888, न्यूज अपडेट के लिए हमें इंस्टाग्राम पर लाइक करें ट्विटर पर फॉलो करें. Bandhunews.in पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.