मुंबई में आतंकी हमले की धमकी मिलने के बाद पूरे शहर में हाई अलर्ट जारी 

0
75

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

मुंबई. केंद्रीय एजेंसियों से मुंबई पुलिस को आतंकवादी हमले की धमकी मिलने के बाद पूरे शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. शहर के सिद्धिविनायक मंदिर समेत धार्मिक जगहों और दूसरी भीड़भाड़ वाली जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. मंदिर के ट्रस्टी राजा राम देशमुख ने पुष्टि की कि उन्हें पुलिस से निर्देश मिले हैं. उल्लेखनीय है कि कल एक मॉक ड्रिल भी आयोजित की गई थी.

मुंबई पुलिस के सूत्रों ने बताया कि शहर के सभी मंदिरों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने के निर्देश दिए गए हैं. समाचार एजेंसी एएनआई ने मुंबई पुलिस के हवाले से बताया कि सभी मंदिरों को सतर्क रहने और किसी भी तरह की असामान्य गतिविधि की सूचना देने के लिए कहा गया है.

इसे देखते हुए पूरे शहर में सुरक्षा के चाक-चौबंद बंदोबस्त किए गए हैं.

आवाज़ नहीं सवाल करो ✍🏻
हमारे वाट्सअप ग्रुप से आज ही जुड़े +91 7710 888 888, न्यूज अपडेट के लिए हमें इंस्टाग्राम पर लाइक करें ट्विटर पर फॉलो करें. Bandhunews.in पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.

Facebook Comments Box