मुंबई : भारी बारिश के कारण लोकल ट्रेन में भारी भीड़ हो रही है. भीड़ में लोगों को आने जाने में मुश्किल हो रही है. वहीं लोकल ट्रेन में भारी भीड़ के कारण एक पुलिस कांस्टेबल हादसे का शिकार हो गया. पुलिस कास्टेबल का संतुलन बिगड़ने के बाद वो चलती ट्रेन से ट्रैक पर गिर गया. बारिश और भीड़ के कारण कांस्टेबल सात घंटे तक गंभीर हालत में ट्रैक पर ही पड़ा रहा.
कांस्टेबल ने रात करीब 11 बजे अंधेरी से दादर और फिर डोंबिवली के लिए लोकल ट्रेन पकड़ी. ट्रेन में भीड़ अधिक होने के कारण वह भांडुप और नाहुर रेलवे स्टेशनों के बीच लोकल से गिरने से उसकी मौत हो गई.
ट्रेन से गिरने के बाद कांस्टेबल करीब सात घंटे तक रेलवे ट्रैक पर ही पड़ा रहा. भारी भीड़ और बारिश के कारण समय पर मदद नहीं मिलने से कांस्टेबल की जान चली गई.
आवाज़ नहीं सवाल करो ✍🏻
हमारे वाट्सअप ग्रुप से आज ही जुड़े +91 7710 888 888, न्यूज अपडेट के लिए हमें इंस्टाग्राम पर लाइक करें ट्विटर पर फॉलो करें. Bandhunews.in पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.