‘राष्ट्रीय गौरव’ रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति लगाने को लेकर दिल्ली HC ने शाही ईदगाह कमेटी को लगाई फटकार.

0
37

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

Delhi : दिल्ली के सदर बाजार में स्थित शाही ईदगाह के पास पार्क में रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा लगाने के लिए खुदाई की जा रही थी, पार्क ईदगाह मैदान के ठीक सामने पड़ता है और ईदगाह की प्रबंधक कमेटी इस पार्क पर अपना दावा ठोक रही थी, लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट से उसे कड़ी फटकार सुनने को मिली,

हाई कोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान टिप्पणी करते हुए कहा कि रानी लक्ष्मीबाई एक राष्ट्रीय नायक हैं और उनका स्थान सभी धार्मिक सीमाओं से ऊपर है,

कोर्ट ने कहा, ईदगाह कमेटी की याचिका सांप्रदायिक राजनीति को बढ़ावा देने वाली है, ईदगाह की संपत्ति में पार्क शामिल नहीं है, क्योंकि यह डीडीए के अंतर्गत आता है.

मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि ईदगाह कमेटी का यह दावा करना कानून के मुताबिक नहीं है, कोर्ट ने कहा, एक तरफ हम महिला सशक्तीकरण की बात कर रहे हैं, वह सभी धार्मिक सीमाओं से परे एक राष्ट्रीय गौरव हैं और आप यह धार्मिक आधार पर कर रहे हैं, इतिहास को सांप्रदायिक राजनीति के आधार पर न बांटें, ऐसा प्रतीत होता है कि इसका उद्देश्य अदालत के माध्यम से सांप्रदायिक राजनीति करना है, रानी लक्ष्मीबाई का धर्म से कोई लेना-देना नहीं है, अगर जमीन आपकी थी, तो आपको स्वेच्छा से आगे आना चाहिए था.
एकल पीठ ने समिति की याचिका खारिज करते हुए कहा कि याचिकाकर्ता शाही ईदगाह (वक्फ) प्रबंध समिति को दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी कि DDA द्वारा शाही ईदगाह के आसपास के पार्क या खुले मैदान के रखरखाव का विरोध करने और इस प्रकार DDA द्वारा उसके आदेश पर प्रतिमा की स्थापना का विरोध करने का कोई कानूनी या मौलिक अधिकार नहीं है,


रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा लगाने को लेकर कोर्ट ने कहा कि आपके पास यह प्रतिमा है, यह आपके लिए गर्व की बात है.

हाईकोर्ट के फैसले के बाद पार्क में खुदाई का काम शुरू हो चुका है, मूर्ति लगाए जाने पर स्थानीय लोग कोर्ट का आदेश मानने की बात कह रहे हैं लेकिन पुलिस के लिए चैलेंज वो शरारती तत्व हैं जो वायरल मैसेज करके लोगों को भड़का रहे हैं.
स्थिति कंट्रोल में है और दिल्ली पुलिस ने लोगों से शांति की अपील की है.

आवाज़ नहीं सवाल करो ✍🏻
हमारे वाट्सअप ग्रुप से आज ही जुड़े +91 7710 888 888, न्यूज अपडेट के लिए हमें इंस्टाग्राम पर लाइक करें ट्विटर पर फॉलो करें. Bandhunews.in पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.

Facebook Comments Box