मुंबई की पहली अंडरग्राउंड मेट्रो को लेकर बड़ा अपडेट, जानें-रूट-किराया समेत सभी डिटेल्स…

0
69

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

मुंबई : पहली भूमिगत मेट्रो या एक्वा लाइन के पहले चरण में ट्रेन का परिचालन सुरक्षा मंजूरी मिलते ही आरे कॉलोनी से बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) के बीच शुरू होगा। आरे कॉलोनी और बीकेसी के बीच 12.5 किमी लंबा मेट्रो मार्ग, 33.5 किमी लंबी कोलाबा-सीप्ज-आरे मेट्रो लाइन- 3 का हिस्सा है।

सूत्रों के अनुसार, कोलाबा-सीप्ज-आरे के बीच 33.5 किलोमीटर लंबे भूमिगत मेट्रो ‘कोरिडोर’ में से 12.5 किलोमीटर लंबे आरे कॉलोनी से बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स मार्ग का उद्घाटन अक्टूबर के पहले सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राज्य में अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के साथ करने की संभावना है।

इस मेट्रो लाइन पर आरे कॉलोनी और बीकेसी के बीच 10 स्टेशन है। मेट्रो सुबह 6:30 बजे से रात 10:30 बजे तक और सप्ताहांत पर सुबह 8:30 बजे से रात 10:30 बजे तक चलेगी। यह लाइन दैनिक यात्रियों को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों हवाई अड्डों के लिए कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। एक बार पूरी तरह चालू होने पर एक्वा लाइन मुंबई के दक्षिणी, मध्य और पश्चिमी हिस्सों को जोड़ेगी।

मुंबई मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एमएमआरसी) के प्रबंध निदेशक अश्विनी भिड़े ने बताया कि मेट्रो लाइन-3 पर जल्द ट्रेन का परिचालन शुरू होगा, क्योंकि अब महज मेट्रो रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) की मंजूरी मिलनी बाकी है। भिड़े ने कहा कि इस पर लगभग 93 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और कोलाबा से आरे के बीच पूरी लाइन मार्च या मई 2025 तक संचालित होने की संभावना है। 

आवाज़ नहीं सवाल करो ✍🏻
हमारे वाट्सअप ग्रुप से आज ही जुड़े +91 7710 888 888, न्यूज अपडेट के लिए हमें इंस्टाग्राम पर लाइक करें ट्विटर पर फॉलो करें. Bandhunews.in पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.

Facebook Comments Box