इजरायल के हमले में हिजबुल्ला का प्रमुख कमांडर ढेर जानिए पूरी रिपोर्ट में

0
92

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

इजरायली सेना ने मंगलवार को पुष्टि की कि उसने बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में हवाई हमले में हिजबुल्ला के एक और वरिष्ठ कमांडर को मार गिराया। हिजबुल्ला सेना ने कमांडर की पहचान इब्राहिम मुहम्मद कुबैसी के रूप में हुई। यह कथित तौर पर हिजबुल्ला के मिसाइल और रॉकेट संचालन का प्रभारी था। हिजबुल्ला ने अभी तक कुबैसी की मौत पर कोई बयान जारी नहीं किया है।

इजरायल का लगातार दूसरे दिन भी लेबनान में हमला जारी रहा। उसने मंगलवार को कई हवाई हमले किए। लेबनान की राजधानी बेरूत में हिजबुल्ला का एक और वरिष्ठ कमांडर मारा गया। वह ईरान समर्थित इस संगठन के मिसाइल और राकेट इकाई का प्रमुख था।

इजरायली सेना सोमवार से लेबनान में हवाई हमले कर रही है। उसने अपने इस पड़ोसी देश में हिजबुल्ला के 1600 से ज्यादा ठिकानों को निशाना बनाया है। इन हमलों में अब तक 558 लोगों की मौत हुई और 1835 लोग घायल हुए हैं। इजरायली सेना ने कहा कि वह हिजबुल्ला को कोई मौका नहीं देगी।

आवाज़ नहीं सवाल करो ✍🏻
हमारे वाट्सअप ग्रुप से आज ही जुड़े +91 7710 888 888, न्यूज अपडेट के लिए हमें इंस्टाग्राम पर लाइक करें ट्विटर पर फॉलो करें. Bandhunews.in पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.

Facebook Comments Box