मुंबई :बदलापुर केस के आरोपी अक्षय शिंदे के एनकाउंटर पर विपक्ष ने हमला बोला है. शरद पवार ने भी ट्वीट कर घटना पर सवाल खड़े किए हैं. दूसरी ओर राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस समेत सत्ता पक्ष के नेता एनकाउंटर के बचाव में उतर आए हैं.
बताया जा रहा है कि पुलिस पर फायरिंग के बाद आत्मरक्षा के लिए पुलिस ने उसका एनकाउंटर कर दिया. इस एनकाउंटर पर विपक्ष ने सरकार को घेरा है और आरोप लगाया है कि इसके पीछे साजिश है. मामले को दबाने के लिए शिंदे का एनकाउंटर किया गया है. घटना पर एनसी शरदचंद पवार प्रमुख शरद पवार के साथ-साथ कई विपक्षी नेताओं की प्रतिक्रिया आई तो सरकार और सत्ताधारी दल के नेता भी बचाव में उतर गए.
बच्चियों से यौन शोषण मामले के मुख्य आरोपी अक्षय शिंदे के एनकाउंटर पर सियासत तेज हो गई है
आवाज़ नहीं सवाल करो ✍🏻
हमारे वाट्सअप ग्रुप से आज ही जुड़े +91 7710 888 888, न्यूज अपडेट के लिए हमें इंस्टाग्राम पर लाइक करें ट्विटर पर फॉलो करें. Bandhunews.in पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.