मुम्बई E वार्ड वाटर गली चौकी मोहल्ला मुम्बई 8 ,मौत का कंस्ट्रक्शन अब भी बेझिझक बेशर्म इंसानियत के दुश्मन ड्रग्स डीलरो ने रखा जारी
E वार्ड की मेहरबानी से उंदरया स्ट्रीट चौकी मोहल्लाह वाटर गली मुम्बई 8 जो जे जे मार्ग की सुलेमान चौकी के बाजू में करीब 13 झोपड़े थे यहां पर झोला छाप बिल्डर की निगाह पड़ी लोगो को बेवकूफ बनाकर, गटर हाउस गली सब कवर करके 5 मंज़िला अवेध इमारत की शुरुआत करदी ।
बड़ी लापरवाही से काम शुरू किया गया जिसमें काजीपुरा के रहने वाले बिलाल शेख 16 साल के बच्चे की इलेक्ट्रिक शोक लगने से जान चली गयी उसके घर वाले इंसाफ के लिए दर दर भटक रहे हैं
लेकिन अब भी एक आरोपी बिल्डर वांटेड है और एरिया में आज़ाद घूम रहा है और अवेध निर्माण मनपा और पोलिस को आंख दिखाते हुए दिन रात कर रहा है किसी मज़दूर का न तो कोई सेफ्टी है ना ही किसी का कोरोना का कोई टेस्ट हुआ है किसी के पास सर्टिफिकेट भी नही है यानी नकोई भी परमिशन नही है
सूत्रों के अनुसार इस अवैध निर्माण में डी कंपनी के ड्रग्स डीलरो का इन्वेस्टमेंट हैं ,साइट पर टपोरी लोग खड़े रहते हैं लोगो को डराने के लिए इनकी नागपाड़ा ,जे जे में काफी दहशत है
इस करोड़ो की ब्लैक मनी से जारी इस मौत के कंस्ट्रक्शन में और किस किस का हाथ है?