मौसम विभाग ने महाराष्ट्र में फिर मानसूनी बारिश की वापसी की उम्मीद जताई है. अंडमान के ऊपर कम दबाव क्षेत्र की वजह से राज्य में एक बार फिर आंधी और बारिश की संभावना है. इसको लेकर आईएमडी ने सोमवार और मंगलवार को ठाणे, रायगढ़ और पालघर जिले में येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं मुंबई के लिए मौसम विभाग ने कोई चेतावनी नहीं दी है, लेकिन यहां भी गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
मुंबई में सोमवार को अधिकतम तापमान 28.51 सेल्सियस रहने की उम्मीद है. मुंबई में रविवार को न्यूनतम तापमान 26.87 सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28.71 सेल्सियस दर्ज किया गया था.
मुंबई में इस हफ्ते अच्छी बारिश की संभावना है. 23 और 24 सितंबर को कोंकण के कुछ हिस्सों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है. इसके अलावा नागपुर और विदर्भ के कुछ हिस्सों में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. 24 सितंबर को नागपुर के कुछ इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है. वहीं 26 से 30 अक्टूबर के बीच उत्तरी महाराष्ट्र में बारिश बढ़ने की भविष्यवाणी भी की गई है. नासिक में आज मध्यम से भारी बारिश की संभावना है.
इस पूरे हफ्ते मुंबई समेत अन्य जिलों में बारिश की गतिविधिया देखने को मिलेगी. इस दौरान तापमान में भी गिरावट आएगी.
आवाज़ नहीं सवाल करो ✍🏻
हमारे वाट्सअप ग्रुप से आज ही जुड़े +91 7710 888 888, न्यूज अपडेट के लिए हमें इंस्टाग्राम पर लाइक करें ट्विटर पर फॉलो करें. Bandhunews.in पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.