मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे को कांग्रेस वर्सोवा सीट से विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बना सकती है. वो आज कांग्रेस का हाथ थामेंगे.
Sanjay Pandey IPS: मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे कांग्रेस में शामिल होंगे. आज (19 सितंबर) शाम 4 बजे मुंबई कांग्रेस की अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ की मौजूदगी में पांडे कांग्रेस का हाथ थामेंगे. वो वर्सोवा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. लोकसभा चुनाव के समय भी संजय पांडे को लेकर अटकलें थी कि वो निर्दलीय मैदान में उतरेंगे.
पूर्व आईपीएस संजय पांडे विवादों में रहे हैं और ED के मामले भी चल रहे हैं. वो उत्तर भारतीय चेहरे के तौर पर कांग्रेस में शामिल होंगे. पूर्व अधिकारी संजय पांडे शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के भी करीबी माने जाते रहे हैं.
आवाज़ नहीं सवाल करो ✍🏻
हमारे वाट्सअप ग्रुप से आज ही जुड़े +91 7710 888 888, न्यूज अपडेट के लिए हमें इंस्टाग्राम पर लाइक करें ट्विटर पर फॉलो करें. Bandhunews.in पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.