घटना कोल्हापुर शहर के हटकनंगले के कसारवाड़ी की है. जालना के शाहपुर धांडेगांव के रहने वाले शुभम मोकिंद्राव मगरे कसारवाड़ी में रहते हैं. उन्होंने पूजा नाम की महिला से दूसरी शादी की है. वह अपनी पहली पत्नी के दो बच्चों के साथ किरायेदार के घर में रहता है. पत्नी पूजा मगरे पांच साल की बेटी के साथ घर पर थी. लड़की बिस्तर पर सोते वक्त खर्राटे लेने लगी तो पूजा को बहुत गुस्सा आ गया.
महाराष्ट्र के कोल्हापुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक सौतेली मां ने खर्राटे लेने पर पांच साल की बेटी को बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया. पिटाई के दौरान पीड़ित लड़की के शरीर पर चोट के गहरे निशान भी बन गए. वहीं जब बेटी का पिता घर आया तो वो बेटी के शरीर पर चोंट के निशान देखकर रो पड़ा. बेटी को इलाज के लिए अस्पताल ले गया. वहीं महिला के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
पांच साल की एक लड़की नींद में खर्राटे ले रही थी तभी उसकी मां को गुस्सा आ गया. सौतेली मां ने लोहे की एक रॉड को गर्म कर छोटी बच्ची के गाल, होंठ, मुंह, गर्दन पर वार कर घायल कर दिया. सौतेली मां के खिलाफ शिरोली एमआईडीसी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. महिला का नाम पूजा शुभम मगरे है.
शुभम ने अपनी पत्नी पूजा मगरे के खिलाफ शिरोली एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने पूजा मगरे को गिरफ्तार कर लिया. यह शुभम और पूजा दोनों की दूसरी शादी है. दोनों के पहली शादी से बच्चे हैं.
आवाज़ नहीं सवाल करो ✍🏻
हमारे वाट्सअप ग्रुप से आज ही जुड़े +91 7710 888 888, न्यूज अपडेट के लिए हमें इंस्टाग्राम पर लाइक करें ट्विटर पर फॉलो करें. Bandhunews.in पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.