सेना अधिकारियों के साथ मारपीट, लूट और उनकी महिला मित्र के साथ कथित बलात्कार की घटना के मामले में सभी छह अभियुक्त गिरफ़्तार कर लिए गए हैं.
पुलिस ने तीन अभियुक्तों को पहले गिरफ़्तार कर लिया था. बाकी तीन पर दस-दस हज़ार रुपये का इनाम घोषित किया गया था, शुक्रवार को उन्हें भी गिरफ़्तार कर लिया गया.
दोनों सैन्य अधिकारियों के ख़िलाफ़ विभागीय भी जांच शुरू कर दी गई है.
अधिकारियों के साथ मारपीट, लूट और महिला मित्र के साथ कथित बलात्कार का ये मामला 11 सितंबर की रात का है. पीड़ित युवती अभी बातचीत के लिए तैयार नहीं हैं, ऐसे में पुलिस अभी उनका बयान नहीं ले सकी है.
यह घटना बुधवार रात को हुई थी जब इंदौर ज़िले में महू के बड़गोंदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जामगेट के नज़दीक फायरिंग रेंज में दो सैन्य अधिकारी अपनी महिला मित्रों के साथ घूमने गए थे.
पुलिस के मुताबिक़, “ये अधिकारी जामगेट के क़रीब कार में तेज़ आवाज़ में म्यूज़िक चला रहे थे. आवाज़ सुनकर अभियुक्त वहां पर पहुंच गए. देर रात क़रीब ढाई से तीन बजे के बीच अभियुक्तों ने इनपर पीछे से आकर हमला किया.”
“इनके साथ मारपीट की गई. छोड़ने के एवज़ में बदमाशों ने फ़िरौती की मांग की, जिसके बाद एक अधिकारी और एक युवती को फिरौती के दस लाख रुपये लेने के लिए भेजा. इन दोनों ने ही सुबह के क़रीब 4.30 बजे अपने कमांडिंग ऑफ़िसर को फ़ोन पर घटना की जानकारी दी.”
इसके बाद पुलिस को जानकारी मिली और पुलिस की गश्त कर रही टीम वारदात वाली जगह पहुंची.
पुलिस का कहना है कि इस दौरान अभियुक्तों ने दूसरे अधिकारी और एक युवती को बंधक बनाए रखा.
महिला के साथ में मौजूद एक अधिकारी ने पुलिस को बताया कि जब युवती को अभियुक्त अलग ले गए तो वो चीख रही थीं कि उनके साथ ग़लत काम किया गया है.
ऐसे में पुलिस ने अधिकारियों के बयान के आधार पर लूट, मारपीट, फिरौती और सामूहिक दुष्कर्म की आशंका में केस दर्ज किया.
अभियुक्तों के बारे में पुलिस ने क्या बताया?
इंदौर पुलिस का दावा है कि घटना के बाद छह अभियुक्तों को नामज़द किया गया और घटना के 50 घंटे के भीतर सभी को पकड़ लिया गया.
छानबीन और अभियुक्तों को पकड़ने के लिए पुलिस ने 10 टीमों को गठन किया था.
आवाज़ नहीं सवाल करो ✍🏻
हमारे वाट्सअप ग्रुप से आज ही जुड़े +91 7710 888 888, न्यूज अपडेट के लिए हमें इंस्टाग्राम पर लाइक करें ट्विटर पर फॉलो करें. Bandhunews.in पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.