ईद-ए-मिलाद की छुट्टी, अब 18 सितम्बर को मुस्लिम समाज की मांग पर शिंदे सरकार ने किया ऐलान पढ़िए पूरी खबर

0
145

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

EId-e-Milad 2024 Celebration:  मुंबई शहर और मुंबई उपनगर में ईद-ए-मिलाद की छुट्टी 16 सितंबर के बदले 18 सितंबर को दी जाएगी. राज्य सरकार की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है. बता दें कि 16 सितंबर को ईद-ए-मिलाद और 17 सितंबर को गणपति विसर्जन है. ऐसे में महाराष्ट्र कांग्रेस नेता नसीम खान ने बीते दिनों मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री को पत्र लिखकर यह मांग की थी कि ईद-ए-मिलाद की छुट्टी 16 सितंबर की बजाय 18 सितंबर को कर दिया जाए. 

कांग्रेस नेता नसीम खान ने इसके पीछे तर्क दिया था कि क्योंकि 17 सितंबर को गणेश विसर्जन है. दोनों समुदाय का त्योहार अच्छे से हो, आपसी सौहार्द बना रहे. त्योहार की पवित्रता बनी रहे और हिंदू- मुस्लिम भाईचारा बरकरार रहे. इसलिए छुट्टी 16 सितंबर के बदले 18 सितंबर के दिन की जाए.

नसीम खान ने पत्र में लिखा था कि हमने ‘ऑल इंडिया खिलाफत कमेटी’ की बैठक आयोजित की थी. बैठक में निर्णय लिया गया कि पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर जो जुलूस निकाला जाता है वो 16 सितंबर के बदले 18 सितंबर को निकाला जाएगा. 

आवाज़ नहीं सवाल करो ✍🏻
हमारे वाट्सअप ग्रुप से आज ही जुड़े +91 7710 888 888, न्यूज अपडेट के लिए हमें इंस्टाग्राम पर लाइक करें ट्विटर पर फॉलो करें. Bandhunews.in पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.

Facebook Comments Box