दुनियाभर की फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक महंगी फिल्में बनी हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया की सबसे महंगी फिल्म कौन सी है और इसका बजट क्या था।
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं ये हॉलीवुड की एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है। इस फिल्म को बनाने में जितना खर्च हुआ था उससे कहीं ज्यादा इस फिल्म ने दुनिया भर के सिनेमाघरों में कलेक्शन भी किया था।
साल 2015 में हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर सीरीज ‘स्टार वार्स’ की ‘द फोर्स अवेकन’ आई थी जो दुनिया की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है। इस फिल्म को हॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर जे जे अब्राम्स ने डायरेक्ट किया था।
द फोर्स अवेकन के जो मुख्य कलाकार थे वो मार्क हैमिल, हैरिसन फोर्ड, कैरी फिशर, डेज़ी रिडले, एडम ड्राइवर, जॉन बोयेगा, ऑस्कर इसाक और एंडी सर्किस जैसे कई और सितारों की दमदार अदाकारी ने दुनियाभर में खूब वाहवाही लूटी।
इस फिल्म को बनाने में 447 मिलियन डॉलर खर्च हुए थे। जो भारतीय रुपये में देखा जाए तो ये करीब 3,710 करोड़ रुपये होता है। ये स्टार वार्स की सातवीं सीरीज थी जिसने पहले ही दिन सिनेमाघरों में जमकर कलेक्शन किया था। स्टार्स वार की 6वीं सीरीज साल 2005 में आई थी ऐसे में सिने प्रेमियों को इस फिल्म की अगली किस्त का बेसब्री से इंतजार था और जब रिलीज हुई तो इसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 2 अरब डॉलर से भी अधिक का कलेक्शन किया था जो भारतीय रुपये में करीब 16,600 करोड़ रुपये बनेगा। सिर्फ इतना ही नहीं इस फिल्म को 5 ऑस्कर नॉमिनेशन भी मिले थे।
आवाज़ नहीं सवाल करो ✍🏻
हमारे वाट्सअप ग्रुप से आज ही जुड़े +91 7710 888 888, न्यूज अपडेट के लिए हमें इंस्टाग्राम पर लाइक करें ट्विटर पर फॉलो करें. Bandhunews.in पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.