गीता नगर के लोग गंदा और बदबूदार पानी पीने को हुए मजबूर, २० दिन से गंदा पानी पी कर लोगो का हाल हुआ बेहाल, पढ़े पूरी ख़बर…

0
93

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

कोलाबा जैसे पॉश इलाके में स्लम इलाका गीता नगर वॉर्ड न: २२७, २० दिन से गंदा पानी हो रहा है सप्लाई, रहवासीयो की गुहार कोई नहीं सुन रहा है, लोगो का इस महामारी में गरीबों की कमर टूट गई अब पानी पीने को भी हो रहे मजबूर हैं, पीने के पानी में गटर का पानी मिलने की वजह से पानी में आ रही है बदबू।

रहवासियों का कहना है, की हम ने सभी के दरवाज़े खटकटाए लेकिन अभी तक इसका कोई हल नहीं निकला है।

एक रहवाशी का कहना है की BMC के कर्मचारी आकर गए। लेकिन वह भी अभी तक समस्या का हल नही निकला।

३० साल से पहले इलाके के लोगो को BMC ने इन्हे पीने का पानी की व्यस्ता करके के दी थी।

वरिष्ठ अधिकारी इस समस्या का हल निकाले। और इस महामारी में लोग कोरोना से झूज रहे। अब पानी सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है। जल ही जीवन है। जल का सही इस्तेमाल करें।

Facebook Comments Box