5 क्रिकेटर जो करोड़पति होने के बाद रोड पर आ गए, पाई-पाई को हुए मोहताज, एक भारतीय भी शामिल जानिए रिपोर्ट में

0
74

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

क्रिकेट की दुनिया में ऐसे सैकड़ों खिलाड़ी हैं, जो फर्श से अर्श पर पहुंचे. ऐसे क्रिकेटर जो करियर की शुरुआत में मुश्किलों से गुजरे, लेकिन एक बार कामयाबी के सफर में चले तो करोड़पति हो गए. कामयाब करियर के बाद अब वे पैसों से खेलते हैं. लेकिन क्या आप ऐसे क्रिकेटरों को जानते हैं जो करियर की ऊंचाई पर पहुंचे. दुनिया में अपना नाम बनाया. करोड़ों की प्रॉपर्टी बनाई. करोड़ों फैंस बनाए. लेकिन बाद में किसी कारण से गर्दिशों में चले गए. ऐसे ही 5 क्रिकेटर जिनका जीवन अब संघर्षों में बीत रहा है. कह सकते हैं कि करोड़ों में खेलने वाले ये क्रिकेटर अब पाई-पाई को मोहताज हैं.

न्यूजीलैंड के सबसे कामयाब क्रिकेटरों की जब भी लिस्ट बनती है तो क्रिस केर्न्स का नाम जरूर आता है. अपने जमाने के स्टायलिश क्रिकेटरों में शुमार क्रिस केर्न्स बैट और बॉल दोनों से ही मैच विनर रहे. उनकी गिनती अपने जमाने के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स में होती थी. हालांकि, करियर के ढलान पर उनका नाम विवादों में आने लगा. खासकर रिटायरमेंट के बाद तो उन पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे. ब्रेंडन मैक्कुलम ने भी ऐसे आरोप लगाए. हालांकि, जब आईपीएल के पहले चेयरमैन ललित मोदी ने क्रिस केर्न्स पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगाए तो उन्होंने कोर्ट का रुख किया और केस भी जीता.

क्रिस केर्न्स ने रिटायरमेंट के बाद डायमंड का कारोबार शुरू किया, जिसमें उन्हें नुकसान झेलना पड़ा. उनकी माली हालत इतनी खराब हो गई कि उन्हें परिवार (फोटो) पालने के लिए ड्राइविंग और ट्रक धोने का काम करना पड़ा. क्रिस केर्न्स की सेहत भी खराब रहने लगी. न्यूजीलैंड का यह क्रिकेटर आज भी कैंसर से जूझ रहा है

विनोद कांबली 1990 के दशक में भारत के सबसे कामयाब क्रिकेटरों में शुमार थे. सचिन तेंदुलकर से उनकी दोस्ती और तुलना हर जबां पर होती थी. लेकिन खराब फॉर्म और चोट के चलते करियर गड़बड़ा गया. साल 2000 में उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेला

निश्चित तौर पर पाकिस्तानी स्पिनर अरशद खान के लिए भी यही बात लागू होगी. हालांकि, इस कामयाब करियर के बावजूद अरशद खान की आर्थिक स्थिति खराब रही और उन्हें बेहतर जिंदगी के लिए ऑस्ट्रेलिया में जाकर टैक्सी चलाना पड़ा. बाद में जब उनकी तस्वीर टैक्सी चलाते हुए आई तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें याद किया और महिला क्रिकेट टीम का बॉलिंग कोच बनाया गया था

ऑस्ट्रेलिया को 1987 में पहला वर्ल्ड कप जिताने में तेज गेंदबाज क्रेग मैक्डरमट का सबसे बड़ा हाथ था. वे 1980 और 1990 के दशक में अपने देश के सबसे कामयाब क्रिकेटरों में शुमार थे. तब किसी ने नहीं सोचा था कि रिटायरमेंटट के बाद क्रेग मैक्डरमट को ऐसे दिन देखने पड़ेंगे. क्रिकेट से बिजनेस का रुख करने वाले क्रेग मैक्डरमट 2008 की मंदी के दौरान दिवालिया हो गए थे. उन्होंने तब बताया था कि उनकी कंपनी पर कम से कम 40 मिलियन डॉलर का कर्ज है

न्यूजीलैंड के मैथ्यू सिंक्लेयर का जीवन भी अर्श से फर्श की कहानी कहता है. 1999 में इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करने वाले इस क्रिकेटर के शुरुआती साल बेहद चमकदार रहे. उन्होंने दोहरा शतक बनाया और न्यूजीलैंड के कामयाब ओपनर में अपना नाम लिखाया. लेकिन उनके करियर के आखिरी साल वैसे नहीं, रहे, जैसी शुरुआत थी. साल 2013 में क्रिकेट को अलविदा कहने वाले इस क्रिकेटर को बाद में कई परेशानियां झेलनी पड़ी. बाद में वे रियल स्टेट कंपनी में नौकरी करने लगे.

आवाज़ नहीं सवाल करो ✍🏻
हमारे वाट्सअप ग्रुप से आज ही जुड़े +91 7710 888 888, न्यूज अपडेट के लिए हमें इंस्टाग्राम पर लाइक करें ट्विटर पर फॉलो करें. Bandhunews.in पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.

Facebook Comments Box