शांति का दूत कहे जाने वाले कबूतरों का खाना पानी हुआ दुष्यंवार, 50 साल पुराने चबूतरे को F South वार्ड अधिकारीयो ने तोड़ दिया.

0
49

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

Mumbai : 50 साल पुराने चबूतरे को F South वार्ड अधिकारीयो ने तोड़ दिया, दीपक ज्योति टावर के निवासि रोज़ कबूतरों को दाना खिलाते हैं, सोसायटी में उपस्थित सभी सदस्यों ने आला उत्तरकर कबूतरखाना तोड़ रहे अधिकारी जबरदस्त विरोध किया.


⬇️लिंक पर क्लिक करें
https://x.com/BandhuNews_in/status/1833559315703337163?s=19

दीपक ज्योति टावर के निवासि सुख-शांति के लिये कबूतरो को बरसो से दाना खिला रहे है, उनका मानना है ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कबूतरों को दाना डालने से भगवान प्रसन्न होते हैं, कबूतरों को दाना खिलाने से घर की नकारात्मक ऊर्जा बाहर चली जाती है और सुख-शांति बने रहती है. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और इंसान को धन लाभ होता है.

खुशहाल जिंदगी के लिए लोग विभिन्न तरह के उपाय करते हैं. इसके लिए ज्योतिष शास्त्र में भी कई तरह के उपाय बताए गए हैं. इनमें से एक उपाय कबूतरों को दाना डालना भी है. कुछ लोग मन की शांति या पक्षी प्रेमी होने के चलते कबूतरों को दाना डालते हैं तो कुछ उपाय के तौर पर ऐसा करते हैं. वैसे तो कबूतरों का दाना डालना शुभ माना जाता है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, राहु का संबंध छत से बताया गया है. वहीं, बुध ग्रह के उपाय के तौर पर कबूतरों को दाना खिलाया जाता है,

आवाज़ नहीं सवाल करो ✍🏻
हमारे वाट्सअप ग्रुप से आज ही जुड़े +91 7710 888 888, न्यूज अपडेट के लिए हमें इंस्टाग्राम पर लाइक करें ट्विटर पर फॉलो करें. Bandhunews.in पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.

Facebook Comments Box