Fake doctor: अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम के फर्जी डॉक्टर और कर्मी फरार हैं. घटना से आक्रोशित परिजन शव को लेकर मौके पर पहुंचे और हंगामा किया. पुलिस मामले की तफ्तीष में जुटी है.
बिहार के छपरा में मढ़ौरा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गड़खा धर्मबागी में एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान एक किशोर की मौत हो गई. बच्चे का इलाज जिस तरिके से किया जा रहा था, उससे कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. इस संबंध में बताया जाता है कि परिजनों ने इलाज पर कई सवाल खड़े किए हैं. वही इस घटना से सनसनी फैल गई है. स्वास्थ विभाग पर भी सवाल उठ रहे हैं. परिजनों का आरोप है कि निजी नर्सिंग होम के फर्जी डॉक्टर ने बच्चे की पथरी का ऑपरेशन यूट्यूब देख कर किया था.
बताया जाता है कि इस ऑपरेशन के बाद जब स्थिति बिगड़ने लगी तो निजी नर्सिंग होम ने खुद एंबुलेंस ठिक करके एक कर्मी के साथ उसे पटना भेजा गया और पटना पहुंचने के पहले ही रास्ते में उस बच्चे की मौत हो गई. घटना छपरा के गड़खा थाना क्षेत्र के मोतीराजपुर धर्मबागी स्थित गणपति सेवा सदन नाम एक नर्सिंग होम का बताई गई है. इस घटना में मृत बच्चा मढ़ौरा थाना के भुआलपुर निवासी चंदन साह का 15 वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार उर्फ गोलू कुमार है. वहीं घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
आवाज़ नहीं सवाल करो ✍🏻
हमारे वाट्सअप ग्रुप से आज ही जुड़े +91 7710 888 888, न्यूज अपडेट के लिए हमें इंस्टाग्राम पर लाइक करें ट्विटर पर फॉलो करें. Bandhunews.in पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.