आंखों में आंसू और कंधों पर बेटों का शव, 15 किमी कीचड़ में पैदल चले माता-पिता दिल दहला देने वाली खबर पढ़िए

0
165

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक पति-पत्नी को चिकित्सा सुविधाओं और एंबुलेंस की कमी के कारण अपने दो बच्चों के शवों को 15 किमी तक कंधे पर ले जाना पड़ा.

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में एक दंपत्ति बीमारी की वजह से मौत हो जाने के कारण अपने दो बच्चों के शव को कंधे पर लेकर गांव पहुंचा. पति-पत्नी द्वारा दो मासूम लड़कों के शव को कंधे पर ले जाने का वीडियो हैरान कर देने वाला है. जानकारी के मुताबिक दोनों बच्चे बुखार से पीड़ित थे. वहीं स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी और सही वक्त पर इलाज न मिलने के कारण दोनों बच्चों ने दम तोड़ दिया. एक की उम्र 6 वर्ष और दूसरे की 3 वर्ष बताई जा रही है.

पट्टीगांव को जिमलागट्टा के स्वास्थ्य केंद्र से जोड़ने वाली कोई पक्की सड़क नहीं होने और उस समय कोई एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध नहीं होने के कारण माता-पिता के पास अपने बच्चों को कंधों पर ले जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं था. जिमलागट्टा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने के लिए वे कीचड़ भरे रास्तों से होते हुए 15 किलोमीटर तक पैदल चलकर पहुंचे. हालांकि, डॉक्टर ने बताया कि तब तक बच्चों की मौत हो चुकी थी.

आवाज़ नहीं सवाल करो ✍🏻
हमारे वाट्सअप ग्रुप से आज ही जुड़े +91 7710 888 888, न्यूज अपडेट के लिए हमें इंस्टाग्राम पर लाइक करें ट्विटर पर फॉलो करें. Bandhunews.in पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.

Facebook Comments Box