महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की बढ़ सकती हैं मुश्किल CBI ने दर्ज की FIR, पढ़े पूरी खबर.

0
56

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

Mumbai : भाजपा नेता को झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश करने के लिए महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ सीबीआइ ने एक नई प्राथमिकी दर्ज की है। जांच पहले सीआइडी को और बाद में सीबीआइ के सुपुर्द की गई। इसमें देशमुख के साथ पांच और लोगों को नामित किया गया है। इस मामले में नौ दिसंबर 2020 को एक जीरो एफआइआर भी दर्ज की गई थी।

यह जांच एक पैन ड्राइव पर आधारित थी जो तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने उस समय के महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष को सौंपी थी। जांच पहले सीआइडी को और बाद में सीबीआइ के सुपुर्द की गई। इसमें देशमुख के साथ पांच और लोगों को नामित किया गया है।

इसपर प्रतिक्रिया देते हुए अनिल देशमुख ने ‘एक्स’ पर लिखा, धन्यवाद…  देवेंद्र फडणवीस. मेरे खिलाफ CBI द्वारा एक और बेबुनियाद मामला दर्ज किया गया. जनता की राय देखकर फडणवीस के पैरों तले जमीन खिसक गई और यह साजिश शुरू हो गई है. मैं इस तरह की धमकियों और दबाव से बिल्कुल भी डरा हुआ नहीं हूं. मैं बीजेपी के इस जुल्म से बिना घबराए लड़ने के लिए कृतसंकल्प हूं. X Link open karo ⬇️

https://x.com/AnilDeshmukhNCP/status/1831261223050170581?s=19

बीजेपी कर रही गंदी राजनीति – अनिल देशमुख
अनिल देशमुख ने आगे देवेंद्र फडणवीस को निशाने पर लेते हुए कहा, ”लोगों को देखना चाहिए कि महाराष्ट्र में फडणवीस द्वारा कितनी निम्न स्तर की और विकृत मानसिकता वाली गंदी राजनीति की जा रही है. इस षडयंत्रकारी नेतृत्व को जनता ने लोकसभा चुनाव में जगह दिखा दी. अब महाराष्ट्र की जनता को विधानसभा चुनाव का इंतजार है.”

Facebook Comments Box