राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस जो कमाल दिखाया है, वो हर किसी के वश की बात नहीं। बड़े-बड़े सितारे अपनी बड़ी बजट की फिल्में लेकर इस साल हाजिर हुए, लेकिन ऐसा तहलका बॉक्स ऑफिस पर वो भी न मचा सके। महज 50 करोड़ के अंदर बनी इस धाकड़ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया है और पहले दिन से ही कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ दी है। साल 2018 में आई फिल्म ‘स्त्री’ के इस सीक्वल का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था और फाइनली जब ये रिलीज हुई तो अपने रेकॉर्ड तो इसने तोड़े ही, बॉलीवुड की कई धांसू फिल्मों को पछाड़ दिया है।
आइए जानते हैं तीसरे रविवार को यानी 18वें दिन फिल्म ने कितनी की है कमाई।
राजकुमार राव , श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘स्त्री 2’ की बात करें तो इस हॉरर फिल्म की कहानी ने लोगों को खूब गुदगुदाया है। हालांकि, जहां पिछली फिल्म में ये साफ नहीं था कि असल में स्त्री कौन है, वहीं इस बार मेकर्स ने श्रद्धा कपूर के किरदार को लेकर सब क्लियर कर दिया है। कहानी, फिल्म का गाना सब लोगों को काफी पसंद आया है।
इस बार कहानी में ट्विस्ट ये है कि जिस स्त्री का खौफ चंदेरी गांव के लोगों को पहले हुआ करता था, वहीं स्त्री की मदद उन्हें सरकटा के आंतक से गांववालों को बचाने के लिए चाहिए। इस फिल्म ने पहले दिन से ही जो तूफान मचाया है, उसका असर बॉक्स ऑफिस पर खूब दिखा। इस फिल्म ने पहले दिन 51 करोड़ की छप्परफाड़ कमाई की थी।
फिल्म ने 18वें दिन यानी तीसरे रविवार को भी बम्पर कमाई की है। अगर इस फिल्म की तुलना पिछले साल की सबसे धाकड़ फिल्म शाहरुख की ‘जवान’ से करें तो राजकुमार राव की ये फिल्म बहुत आगे निकल चुकी है। करीब 300 करोड़ के बजट में बनी शाहरुख की ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर साल 2023 में सबसे अधिक कमाई की थी और 18वें दिन इस फिल्म ने 14.95 करोड़ की कमाई की थी, जिसमें हिन्दी, तमिल और तेलुगू भाषा के कलेक्शन भी शामिल हैं। वहीं 50 करोड़ के अंदर बनी ‘स्त्री 2’ ने 18वें दिन रविवार को 22.0 करोड़ की कमाई की, जो ‘जवान’ से 7.05 करोड़ अधिक है। यानी साफ है कि छोटे बजट की इस फिल्म ने बड़े सुपरस्टार्स की भारी भरकम बजट की फिल्मों को चित कर दिया है।