महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां दो साल की मासूम बच्ची के साथ यौन शोषण की खौफनाक घटना सामने आई है. आरोपी ने पहले मासूम बच्ची को बहला-फुसलाकर अगवा किया और फिर उसके साथ दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया.
इस घटना के बाद पूरे शहर में गुस्से का माहौल है. बच्ची के माता-पिता की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर लिया. साथ ही शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. दो साल की मासूम बच्ची के साथ हैवानियत की यह घटना शुक्रवार को हुई. बच्ची दोपहर में अपने घर में खेल रही थी. उस वक्त आरोपी बच्ची को बहला-फुसलाकर गांव के बाहर ले गया. और सुनसान जगह पर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक आरोपी बच्ची को सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. और इसके बाद वह मौके से फरार हो गया. आरोपी बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर दोपहर में गांव के बाहर सुनसान जगह पर ले गया. वहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया. बच्ची को असहनीय दर्द होने लगा और वह रोती हुई घर पहुंची.