मुंबई के वसई इलाके में एक सौतेली मां मे दो मासूमों के साथ बर्बरता की सारी हदों को पार कर दिया. महिला ने अपने सौतेले बच्चों को पहले तो बहुत मारापीटा फिर उनका प्राइवेट पार्ट चाकू गर्म करके जला दिया. पिता ने जब मासूमों को गुमसुम देख उनसे पूछा तब महिला की इस खौफनाक हरकत का खुलासा हुआ.
एक रिश्ते के टूट जाने, या फिर पति या पत्नी के दुनिया छोड़कर चले जाने के बाद बच गए इंसान के लिए आगे बढ़ पाना बहुत मुश्किल होता है. ये और मुश्किल हो जाता है जब साछ में छोटे बच्चों की जिम्मेदारी हो, ऐसे में किसी और साथी को चुनना आसान नहीं होता. अक्सर दूसरी शादी करने वालों के जहन में इस बात का ख्याल होता है कि कहीं उनकी जिन्दगी में आने वाला दूसरा व्यक्ति उनके बच्चों को समझ पाएगा या नहीं. कई बार ये डर सच भी साबित हो जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ मुंबई में रहने वाले दो मासूमों के साथ
वसई इलाके की रहने वाली 27 साल की महिला ने अपने दो सौतेले नाबालिग बेटों पर जमकर कहर ढ़ाया. घरेलू कामों को लेकर महिला ने दोनों बच्चों के प्राइवेट पार्ट को चाकू गर्मकर करके जला डाला. पिता ने बच्चों को उदास देखा तो सौतेली मां की करतूतों का खुलासा हुआ. शरीर पर चोटों के निशान देख पिता ने पुलिस को मामले की सूचना दी. पिता ने कुछ दिन पहले इस महिला से दूसरी शादी की थी जिसके बाद सौतेली मां ने पति के बच्चों पर अत्याचार करना शुरू कर दिया. पुलिस ने आरोपी महिला को अरेस्ट कर लिया है. बच्चों की उम्र 7 और 8 साल है.