मुंबई में मकान के ऊपर गिरी 30 फीट लंबी दीवार, 2 मजदूरों की मौत पढ़िए पूरी खबर

0
84

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

मुंबई में एक दीवार गिरने की वजह से 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि एक शख्स का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. अधिकारियों के मुताबिक 30 फीट लंबी कंपाउंड दीवार गिरने की वजह से यह हादसा हुआ है.

मुंबई के काल्बादेवी इलाके में एक दीवार ढह जाने की वजह से 2 लोगों की मौत हो गई है वहीं इस हादसे में एक गंभीर रूप से घायल हुआ है. हादसे के बाद मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया गया. दीवार ढहने के वक्त कई लोगों के अंदर फंसे होने की खबरें सामने आ रही थीं. जिसके बाद आनन-फानन में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दमकल को सूचना दी. इसके बाद रेस्क्यू शुरू किया गया.

मुंबई फायर ब्रिगेड ने सूचना मिलने के बाद तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. पूरे इलाके से बाकी लोगों को सुरक्षा के नजरिए से बाहर निकाला गया और मलबे में लोगों के दबे होने की संभावना को देखते हुए उपकरणों से जांच की गई और सावधानी पूर्वक मलबा हटाया गया. सी वार्ड के जीनियर इंजीनियर ने बताया कि दीवार के पास काम कर रहे मजदूर इस दीवार की चपेट में आए हैं.

Facebook Comments Box