दिल्ली से ले कर महारष्ट्र तक बारिश का कहर, पहाड़ों पर रेड अलर्ट; जानें 10 राज्यों में कैसा होगा आज का मौसम

0
55

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. अगले तीन दिनों तक यहां रेनी डे रहने वाला है. उधर, मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. गुजरात में मछुवारों को समंदर में नहीं जाने की अपील की गई है. पहाड़ी राज्यों में भी भारी बारिश होने की संभावना है.

भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर से लेकर उत्तर प्रदेश और राजस्थान मध्य प्रदेश तक बारिश का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली एनसीआर में दो दिन से रुक-रुक कर बारिश हो भी रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा. उधर, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात में भारी बारिश की संभावना है. मध्य प्रदेश में तो पहले से ही हो रही लगातार बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति बन गई है.

हालात को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने मछुवारों को अगले पांच दिनों तक समुद्र में ना जाने की अपील की है. उधर, महाराष्ट्र के रायगढ़ के लिए आज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं पालघर, ठाणे और रत्नागिरी के लिए ऑरेंज अलर्ट तथा मुंबई के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में मिजोरम, त्रिपुरा, गंगीय पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात में भारी बारिश की संभावना है.

Facebook Comments Box