मंकीपॉक्स को लेकर BMC अलर्ट, स्पेशल वार्ड तैयार, एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग शुरू पढ़िए पूरी खबर

0
26

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

मंकीपॉक्स’ संक्रमण की गति और बीमारी की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने 18 अगस्त को एक बैठक की थी. इस बैठक में ‘मंकीपॉक्स’ संक्रमण की समय रहते रोकथाम के लिए दिशानिर्देश अपनाने का निर्देश दिया गया है.

महाराष्ट्र में मंकीपॉक्स संक्रमण को लेकर एहतियात के तौर पर बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने तैयारी पूरी कर ली है. इसके लिए सेवन हिल्स अस्पताल में 14 बिस्तरों वाला एक वार्ड आरक्षित किया गया है. हालांकि मुंबई महानगरीय क्षेत्र में ‘मंकीपॉक्स’ का एक भी मामला नहीं है. लेकिन सरकार के निर्देशानुसार बीएमसी की तरफ से उपाय किए गए हैं. वहीं अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (इंटरनेशनल एयरपोर्ट) के हेल्थ इनफॉर्मेशन रुम के साथ भी बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग का कोऑर्डिनेशन है, जो बाहर से आने वाले लोगों पर भी नजर रख रहा है.

पाकिस्तान और स्वीडन में मंकीपॉक्स के मामले सामने आए हैं. इसी को मद्देनजर रखते हुए सरकार की ओर से एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. मुंबई महानगर में विदेशी मेहमानों की संख्या को देखते हुए अधिक सावधानी बरती जा रही है. इसके तहत बीएमसी के सेवन हिल्स अस्पताल में 14 बिस्तरों वाला एक वार्ड आरक्षित किया गया है.

Facebook Comments Box