बदलापुर कांड पर अब सियासी बवाल, महाविकास अघाड़ी ने किया महाराष्ट्र बंद का आह्वान पढ़िए पूरी खबर

0
195

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

Badlapur School Case Update: महाराष्ट्र के बदलापुर में बच्चियों से हुए यौन शोषण के मामले पर हंगामा मचा हुआ है. जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. अब प्रदेश के विपक्षी दल भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे हैं. कांग्रेस, उद्धव ठाकरे गुट और शरद पवार गुट के नेताओं ने शिंदे सरकार की आलोचना की है.

हैवानियत और उसके विरोध से पश्चिम बंगाल ही नहीं दहला बल्कि बदलापुर में दो छोटी बच्चियों के साथ हुई घिनौनी वारदात से महाराष्ट्र भी हिल गया है. पूरे मामले में अब महाराष्ट्र सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई है. वारदात की बाबत महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने बैठक की और इसका विरोध करने का फैसला किया. घटना को लेकर अघाड़ी नेताओं ने महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है. इसके बाद अघाड़ी ने आगामी 24 तारीख को महाराष्ट्र बंद करने का आह्वान किया. इस बंद में सभी प्रमुख विपक्षी पार्टियां शामिल होंगी.

बदलापुर रेप मामला पूरे प्रदेश में तूल पकड़ चुका है. इस घटना के विरोध में पुणे, जलगांव, सांगली में विरोध प्रदर्शन हुए हैं. बदलापुर घटना के विरोध में एनसीपी शरद पवार गुट ने पुणे में विरोध प्रदर्शन किया. पुणे में सांसद सुप्रिया सुले के नेतृत्व में एनसीपी ने यह विरोध प्रदर्शन किया. पुणे के गुडलक चौक में बदलापुर घटना के विरोध में पवार समूह ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. सांगली में एनसीपी शरद पवार गुट ने भी विरोध प्रदर्शन किया है. यहां ठाकरे गुट ने भी विरोध जताया है.

Facebook Comments Box