Brunei Sultan Hasan Bolkiah: इस दुनिया में रईस लोगों की कमी नहीं है, एक से बढ़कर एक हैं जो अपने अजीबो गरीब शौक के लिए मशहूर भी हैं।रईसों की लिस्ट में दुनिया के सबसे अमीर सुल्तानों की लिस्ट में ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोल्किया भी शमिल हैं। कारों का ऐसा शौक शायद की आपने कभी सुना या देखा होगा।
लेकिन इस सुल्तान के गैराज 7000 कारें खड़ी हैं जिनमें 500 रॉल्स रॉयस, 300 फरारी, बेंटले और मर्सिडीज बेंज जैसी कारें शामिल हैं। इस शख्स के पास सोने का जेट और एक बिना छत वाली कार भी खास है
ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोल्किया के पास एक से बढ़कर एक सुपर लग्जरी कारें हैं । रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके गैराज में 7000 कारें खड़ी हैं। उनके इस विशाल कार कलेक्शन में रोल्स रॉयस तो शामिल हैं ही…साथ ही 300 फरारी हर समय एक ही लाइन में खड़ी रहती हैं।
इतना ही नहीं उनके कार कलेक्शन में मर्सिडीज, ऑडी, BMW और बेंटले समेत कई लग्जरी कारें शामिल हैं। जिस खास कार में वो चलते हैं उस पर सोने (Gold) की परत चढ़ी हुई है। इस कार को लोग देखने भी आते हैं। इस कार की एक और खूबी ये भी है कि इस पर छत (Roof) नहीं है, ताकि उस पर छाता लगाया जा सके। और ये सब इसलिए ताकि वो अपनी जनता से रूबरू हो सके। सुलतान को कई बार इस कार में देखा गया है।
इन के पास एक फ्लाइंग पैलेस के नाम का इनके पास प्लेन भी है, जिसकी कीमत है 2969 करोड़ रूपये है । इतना ही नहीं इनके पास है 103 करोड़ की गोल्ड-कोटेड रोल्स रॉयस भी है । रिपोर्ट्स के मुताबिक इनके पास 134 कोनिगसेग और कई मैक्लैरेन F1F,पोर्शे जैसी लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं।