मुंबई के सायन अस्पताल में महिला डॉक्टर पर उस वक्त हमला हुआ जब वह अपने वॉर्ड में मरीजों को देख रही थीं. घटना के बाद से सभी आरोपी मौके से फरार हो गए है. पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है.
एसोसिएशन के डॉक्टरों ने पुलिस को शिकायत दी है. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है. सायन अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि घटना सुबह की है. मरीज और उनके साथ परिजनों ने यहां महिला डॉक्टर के साथ हाथापाई की है. मुंबई में भी ऐसा हो रहा है ये बेहद चिंताजनक है.
एक महिला डॉक्टर पर उस वक्त हमला हुआ जब वह वार्ड में अपनी ड्यूटी कर रही थी. मिल रही जानकारी के अनुसार महिला डॉक्टर पर हमला करने वाले सभी लोग नशे में थे. आरोपियों ने महिला डॉक्टर को धमकी भी दी है.इस घटना के बाद से ही मरीज और उसके आरोपी परिजन फरार है. पुलिस ने फिलहाल इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
Facebook Comments Box