मुंबई : दीक्षित कदम डी सी पी जोन 8 औऱ सहारा पोलिस स्टेशन की टीम ने मानव तस्करी निरोध प्रकोष्ठ ने जाल बिछाकर Dasi Restaurant & Bar Mariyyman Nagar, Sai Nagar, Greater Indra Nagar, Andheri East, Mumbai, 400059 रेस्टोरेंट-बार में रेड मारा और देह व्यापार गिरोह का पर्दाफाश किया, 24 युवतियों को बचाया,
पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनके तार कहं कहां जुड़े हुए है, पुलिस की टीम को देखकर बार में हड़कंप मच गया और वहां मौजूद लोगों ने भागने की कोशिश की. हालांकि, पुलिस की टीम ने घेराबंदी करते हुए Dasi Restaurant & Bar के मैनेजर, कैशियर और वहां मौजूद ग्राहकों को अपनी गिरफ्त में ले लिया,पुलिस अब आरोपियों से पता लगाने की कोशिश कर रही है कि लड़कियों को कहां से लाया गया था और कितने समय से अवैध तरीके से डांस बार का संचालन हो रहा था, पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनके तार कहं कहां जुड़े हुए है,
बता दें कि डी सी पी दीक्षित कदम की छवि एक सख्त पुलिस अफसर के रूप में है, उनके तेवर को देखते हुए असामाजिक गतिविधियों में लिप्त लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.
हमारे वाट्सअप ग्रुप से आज ही जुड़े +91 7710 888 888, न्यूज अपडेट के लिए हमें इंस्टाग्राम पर लाइक करें ट्विटर पर फॉलो करें. Bandhunews.in पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.