भारत की जीडीपी को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी ने दावा करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने इसको लेकर देश की जनता के साथ धोखा किया है.
एक तरफ जहां केंद्र की मोदी सरकार भारत को दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाए जाने के लिए काम कर रही है, वहीं दूसरी तरफ इसको लेकर कई सवाल भी किए जा रहे हैं. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भारत की जीडीपी को लेकर दावा किया कि मोदी सरकार जनता के धोखा कर रही है.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट की जिसमें उन्होंने एक ग्राफ भी शेयर किया है. सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, “मोदी सरकार का जीडीपी वृद्धि का दावा जनता के साथ धोखा है. नीचे दिए गए आंकड़े बताते हैं कि 2014 से औसत जीडीपी वृद्धि दर मुश्किल से 5% प्रति वर्ष है और 2016 से यह 3.7% प्रति वर्ष है.”
Facebook Comments Box